कुल पेज दृश्य

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

शनिवार, 31 मई 2014

पेज / 86

   बहुत बोरिंग होता है , उसी  लाईन को फिर से टाइप करना :)

शुक्रवार, 30 मई 2014

वो अगर ...

 

 वो अगर मेरा हि होता !
  तो मुझे छलता नहीं !

ऐसी ख़ुद्दारी से देखो ,
पेट तो पलता नहीं !
---------------------------- डॉ. प्रार्थना पंडित

बुधवार, 28 मई 2014

पेज /6




      वो तो , पत्थर था !
 लगा तारा है !
  गैर के हाथों में ,
जगमगाया बहुत !


 कुछ तो लम्हे हसीन ,
कम ही मिले !
और कुछ तुमने ,
आज़माया बहुत
---------------------------------- डॉ .प्रार्थना पंडित












मंगलवार, 27 मई 2014

पिता




 उसने टोका है,
अगर तो..
मैं गलत हूँ,
वो सही !!!

कोई पिता ,
अपनी बच्ची से,
तो भला जलता नहीं !
------------------- डॉ. प्रार्थना पंडित










रविवार, 25 मई 2014

एक गीत ज़िन्दगी से ...


उतरता है कलेज़े में 
तेरा चेहरा कुछ इस तरह 
कभी इनाम लगता है
कभी ख़जर भी लगता है ....
जो कि अक्सर हि लगता है ....
------------------------------------------------- डॉ. प्रार्थना पंडित