कुल पेज दृश्य

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

सोमवार, 11 मार्च 2013

:)

-------------------
मोम था वो, और 
साया धूप का था !
दिन ढला, वो हर ,
जगह बिखरा मिला !
                           -------
                            धोखा - धोखा , हर 
                             नया चेहरा मिला !
                            ज़िन्दगी    पे   हर ,
                            जगह पहरा मिला !
---------------------डॉ . प्रार्थना पंडित  -- :)  
1 चित्र के साथ ,
1 कविता हो !
या फिर 
1 कविता 
1 चित्र 
अभी कुछ भी !
------------ :)

:)


माँ -- :)

-----------------------------------------
जिसने हमेशा पनाह दी हो !
ज़ुरूरी मौकों पर सलाह दी हो !
जिसकी पलकों में , हमेशा 
मेरे ख़्वाब रहते हैं !
जो सबसे खुबसूरत हो!
उसे क्या कहते हैं ? :)
हाँ ! बाबा हाँ ! उसे ही ,
अरे ! उसे माँ कहते हैं !
---------------------------------- प्रार्थना :)

रविवार, 10 मार्च 2013

धूप का कहा ; डॉ . प्रार्थना पंडित

धूप कहने लगी सच - सच,
मैंने ये सुना है !
हाँ ,देखो तो शीशे -सा इक ,
रंग सा बुना है !
----------------------- वो सुबह-सुबह  आती ,
                              लगती  पुनीत  सी  है .
                             शामो को लौटती है और,
                              हार-जीत -सी है .
कोई काम हो , तो कहना ,
मेरा दबदबा रहा है !
कोई पूछ ले तो कहना ,
कि , धूप ने कहा है !
---------------------------- डॉ . प्रार्थना पंडित  :)   

धूप का कहा : प्रकाशित काव्य संग्रह ; डॉ . प्रार्थना पंडित

मैं हूँ / अपना परिचय 

--                    महसूस कर मुझको
 ,
कहीं तेरी इबादत हूँ .
याद रख मुझको -
कहीं तेरी शराफत हूँ !
----------------
जिसे हर वक्त हम चाहें ,
कि, अपने घोसलों को दें !
मैं ऐसी स्नेह में लिपटी,
बड़ी  भोली हिफाज़त हूँ !
-------------------------------- डॉ. प्रार्थना पंडित 

:)


शनिवार, 9 मार्च 2013

डॉ. प्रार्थना पंडित

मेरे बारे में --------

यही की मेरे 2  काव्य संग्रह प्रकाशित हो चुके  हैं !
 1. 'धूप का कहा '
 2 . एक गीत ज़िन्दगी
----------- और ' डेंटिस्ट ' तो हूँ ही :) इसी वर्ष B.D.s. किया है !
         
-----------डॉ. प्रार्थना पंडित




















thnx :)

jst 4 lrnig


शनिवार, 2 मार्च 2013

धूप का कहा ;डॉ. प्रार्थना पंडित

कैप्शन जोड़ें

धूप 

कहती रही / सुनती रही !
मौन की ये यन्त्रणा हय !
वो तिमिर छट गया ह्य!
ये धूप ने मुझसे कहा ह्य!
---------------------------------------डॉ. प्रार्थना पंडित